कोरोना वायरस के व्यवहार में बदलाव के चलते इस बार इसके लक्षण दिखने के सात दिन बाद कई मरीजों की हालत बिगड़ रही है, जबकि पहली लहर में सात दिन में ज्यादातर मरीज ठीक हो जाते थे। उस समय कई मरीजों की हालत बिगड़ती भी थी तो पांच से सात दिन के भीतर लेकिन इस बार सात दिन तक कई मरीज ठीक रहते हैं। उन्हें मामूली लक्षण दिखते हैं। इसके बाद अचानक उनका ऑक्सीजन स्तर गिरने लगता है। दो दिन में उनकी हालत अति गंभीर हो जाती है।
#Coronavirus #CoronaPatientSerious #CoronaCases